चंदौली : चंदौली जनपद के कांटा गांव निवासी राजेश सिंह (42 वर्ष) की दक्षिण अफ्रीका में दर्दनाक मौत हो गई। वह दक्षिण अफ्रीका के बुरुंडी नामक स्थान पर एक कंपनी मे कार्यरत थे। कंपनी मे ड्यूटी के दौरान ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनकी मौत की खबर लगते ही परिजनों में चीख – पुकार मैच गई वहीं पूरे गांव मे शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
28 अगस्त को राजेश सिंह ने ली अंतिम सांस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश सिंह जिस कंपनी में कार्यरत थे उसी कंपनी में रात के वक्त ड्यूटी करते समय अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारी झुलसने लगे, मौके पर चीख – पुकार मच गई। चीख – पुकार सुनकर राजेश सिंह मदद के लिए दौड़े और जाकर मशीन बंद करने लगे। इसी दौरान फैक्ट्री का बॉइलर फट गया और पूरी फैक्ट्री में आग लग गई।
राजेश सिंह भी उसी आग में झुलस गए, जिसके उपरांत उन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 28 अगस्त को उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। कंपनी के महाप्रबंधक ने राजेश सिंह के घर फोन कर घटना की जानकारी दी। राजेश सिंह दक्षिण अफ्रीका के बुरुंडी नामक स्थान स्थित बुजुमबुरा नाम की फैक्ट्री में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.