चंदौली : कोरोना संकट के कारण उपजे बेरोजगारी संकट की वजह से त्रासदी झेल रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। शासन के निर्देश के बाद , चंदौली जनपद के ब्लॉकों में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार शिविरों में प्रवासी श्रमिकों की कॉउन्सलिंग की जाएगी और फिर इसके आधार पर सेवायोजन विभाग की ओर से प्रवासी मजदूरों का डाटा तैयार कर उन्हे रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
कब किस ब्लॉक में होगा आयोजन
चंदौली जनपद में ब्लॉकवार शिविर की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित कर दी गई है। रोजगार के इच्छुक प्रवासी श्रमिक तय तिथि पर अपने संबधित ब्लॉक में उपस्थित होकर अपनी दावेदारी कर सकते हैं। इसके लिए चंदौली सदर ब्लॉक में 2 सितंबर को, नियमताबाद में 4, सकलडीहा में 9, चहनिया में 11 , चकिया में 16, शहाबगंज में 18 व बरहनी में 21 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.