सकलडीहा : सकलडीहा थाना क्षेत्र निवासी अनमोल यादव का शव बरामद होने के बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस दौरान अनमोल के हत्या होने की बात कही और चंदौली पुलिस पर अपराधी को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि हत्यारे भाजपा पार्टी से जुड़े हैं और सत्ताधारी लोगों के इशारे पर अनमोल की हत्या हुई है।
घटना स्थल पर पहुंचे चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल
घटना की सूचना पर चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल धरना स्थल पर पहुंच कर धरना समाप्त करने की अपील की , हालांकि दोनों सपा नेता विधायक प्रभुनारायन यादव व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव इस दौरान अपराधियों की गिरफ़्तारी होने तक धरना न समाप्त करने की बात कही। चंदौली एसपी ने इस दौरान दोनों नेताओं को निष्पक्ष कारवाई कर शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ़्तारी करने का भरोसा दिलाया परंतु समाचार लिखे जाने तक दोनों नेता हत्यारों की गिरफ़्तारी होने तक धरना खत्म ना करने की जिद पर अड़े रहे।
क्या कहा पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने ..
पूर्व सांसद ने इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि चंदौली जनपद में पुलिस अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने में जुटी है, चाहे वह धुरीकोट की घटना हो या मेरे गांव की घटना हो, कहीं पर झगड़ा हो और कोई मरता है तो पुलिस उसे हत्या नहीं हार्ट अटैक बताती है। पुलिस अपराधियों को बचाना चाहती है और यदि इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी, चाहे जो भी करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंची तो चंदौली को जलने से कोई रोक नहीं सकता।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.