चंदौली : चंदौली जिले में सोमवार 24 अगस्त को कोरोना के 17 मरीज पाए गए, इनमें 6 महिला तथा 11 पुरुष हैं। इन संक्रमितों मे सभी जनपद मे रहकर कर अपने कार्यस्थल या लोकल यात्रा के दौरान ही संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 1 आर्मी जवान , 1 रेल कर्मी, 1 बैंक कर्मी, 1 लेबर, 1 किसान, 1 छात्र सहित 4 गृहणी आदि शामिल हैं। जनपद चंदौली के ddu नगर में सर्वाधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
ddu नगर से 8 मरीज
चंदौली जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को चंदौली जनपद में पाए गए कुल 17 मरीजों में से 8 मरीज अकेले ddu नगर क्षेत्र के निवासी हैं। इनके अलावा नियमताबाद से 3, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 1, चकिया नगरीय क्षेत्र से 1 व शहाबगंज ब्लॉक के 2 व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी के संपर्क मे आए व्यक्तियों की तलाश की जा रही है वहीं आज L-1 अस्पताल से 11 व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने की सूचना प्राप्त हुई है।
चंदौली जिले में 249 हैं कोरोना के ऐक्टिव केस
इस प्रकार चंदौली जिले में कोरोना के कुल केस 1618 हो चूके हैं जिनमें 1106 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 250 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया है। इस प्रकार जिले में कोरोना के ऐक्टिव केस 249 रह गए हैं। इनके अलावा 13 व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान दम तोड़ चूके हैं। वहीं चंदौली जिला प्रशासन ने आज कोविड की जांच हेतु जनपद के 861 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.