चकिया : चंदौली पुलिस इन दिनों बाइक चोरों के खिलाफ कड़ाई से अभियान चला रखी है परिणामतः आए दिन वाहन चोर पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में आज चंदौली पुलिस ने 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, इनके पास से चोरी के 5 बाइक बरामद किए। पकड़े गए 5 वाहन चोरों में से 4 वाहन चोर चंदौली जनपद के ही निवासी हैं तथा एक वाहन चोर जनपद की सीमा से सटे मिर्जापुर जनपद का निवासी है।
चंदौली पुलिस ने पकड़े ये वाहन चोर
चंदौली पुलिस ने आज अपने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर [1] दिनेश बियार पुत्र प्रेम प्रकाश बियार व [2] : ओम प्रकाश उर्फ माटे पुत्र सूबेदार बियार निवासी थाना बबुरी जनपद चंदौली को बाइक संख्या ( यूपी 67 पी 9423 ) व इनके साथी [3] संजय पुत्र सीताराम निवासी भाईपुर बैरीयर , थाना जमालपुर , जनपद मिर्जापुर [4] शिवरतन पुत्र श्रीपति निवासी लोहपुरवा थाना चकिया [5] अशोक कुमार पुत्र हीरा बियार निवासी उसरौड़ी, थाना बबुरी जनपद चंदौली के निवासी हैं। इनके पास से बरामद बाइकों का विवरण निम्नलिखित है..
- UP 65 K 8542 , KAWASAKI BAJAJ
- UP 62 N 5385 , YAMAHA CRUX
- UP 64 F 7036 , SPLENDOR PLUS
- UP 67 C 3699 , SUPER SPLENDOR
चकिया पुलिस ने दिनेश बियार व ओम प्रकाश की गिरफ़्तारी मुरारपुर तिराहे से की वहीं इनके साथियों की गिरफ़्तारी लतीफ़शाह बांध के समीप एक पेड़ के पास से हुई जहां पर वे सभी प्लास, कटर व पेचकस के साथ किसी बाइक को चुराने की फिराक में थे। जहां फिर इनकी निशनदेशी पर गरला गांव स्थित एक निर्माणाधीन स्कूल मे 4 बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इन्स्पेक्टर राजकुमार शुक्ल , अमीरुद्दीन व कांस्टेबल अनूप शुक्ल, चंदन तिवारी व किशन कुमार सरोज शामिल रहे।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.