धीना : जनपद में फर्जी पुलिस बन कर ट्रकों से अवैध वसूली का मामला आज सामने आया, धीना पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए , फर्जी पुलिस बन कर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे 4 अभियुक्तों को हिरासत मे ले लिया। पुलिस को गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से से एक रेनॉल्ट कार , एक स्प्लेन्डर बाइक सहित एक दिन में किए गए अवैध वसूली के 68,190 रुपये बरामद हुए।
धीना पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
धीना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वीर बहूरिया पुल महुजी की तरफ कुछ व्यक्ति फर्जी पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए धीना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर, मौके पर मौजूद सभी 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिन अभियुक्तों को अवैध वसूली में गिरफ्तार किया है उनके नाम पता निम्नलिखित हैं।
गंगाफल राय पुत्र रामबचन राय निवासी लहूआर , थाना जामनिया, जिला गाजीपुर
शिवकान्त चतुर्वेदी पुत्र अशोक चतुर्वेदी निवासी ढूढ़नी, थाना सुहवल , जिला गाजीपुर
दीपक सिंह यादव पुत्र विजय नारायण यादव निवासी नगदीपुर, थाना रेवतीपुर जिला गाजीपुर
उपेन्द्र सिंह यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी कालनपुर , थाना जमनिया , जिला गाजीपुर
पूछ – ताछ मे गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन में हम लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए थे । जिसके बाद आर्थिक तंगी आ गई थी, जिससे परेशान होकर हम चारों ने एक फर्जी पुलिस टीम बनकर अवैध वसूली का धंधा शुरू किया। इसमें हम लोगों को अच्छी आमदनी हो जाती थी और घर का खर्च चल जाता था, आज भी हम लोगों ने 50 हजार से ऊपर की कमाई की थी।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.