https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Sunday, November 24, 2024
HomeChandauli Newsस्वतंत्रता सेनानी वाचस्पति मिश्रा का निधन, आजादी के जंग में फूंक दिया...

स्वतंत्रता सेनानी वाचस्पति मिश्रा का निधन, आजादी के जंग में फूंक दिया था थाना

चंदौली : आजादी की जंग में अंग्रेजों के थाना फूंकने वाले जाँबाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वाचस्पति मिश्रा का बुधवार शाम लगभग 5 बजे निधन हो गया । वह 91 वर्ष की आयु के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर का पता लगते ही सर्वत्र शोक की लहर दौड़ गई और कैलाशपुरी स्थित उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ जमा होने लगी। आज गुरुवार की सुबह उन्हे गार्ड ऑफ आनर दिया जाएगा तत्पश्चात मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बिहार के मूल निवासी थे वाचस्पति मिश्रा

वाचस्पति मिश्रा का जन्म 1929 में बिहार के बख्तियारपुर जिले के रवाइच गांव में हुआ था। किशोरावस्था में ही इनका झुकाव देश की स्वतंत्रता की तरफ हो गया था। वर्ष 1945 में एक बार एक अंग्रेज अधिकारी ने इनके गांव में आकर लोगों को मारा पीटा, जिसके उपरांत इन्होंने आक्रोशित होकर अपने कुछ युवा साथियों के साथ बख्तियारपुर थाने पर हमला बोल दिया और इस दौरान श्री मिश्रा व इनके साथियों ने मिलकर अंग्रेज थाना अध्यक्ष की हत्या कर थाना फूंक दिया हालांकि इस घटना के कुछ समय बाद वो गिरफ्तार हो गए व 6 माह के लिए जेल जाना पड़ा था।

इस दौरान वह 3 माह बख्तियारपुर जेल में बंद रहे तत्पश्चात पटना जेल भेज दिया गया जहां इनकी मुलाकात गांधी जी से हुई वहाँ पर उनके सनिध्य में वाचस्पति मिश्रा पूरी तरह गाँधीवादी हो गए। आजादी के बाद वाचस्पति मिश्रा को रेलवे में नौकरी मिल गई। देश के विभिन्न हिस्सों में नौकरी करने के बाद वह आखिर में मुगलसराय से सेवानिवृत हुए तथा तब से वह कैलाशपुरी में ही मकान बनाकर रह रहे थे। इनकी धर्मपत्नी सुमित्रा देवी का 2008 में निधन हो गया था वह अपने पीछे 3 बेटे व एक बेटी सहित भरा भूरा परिवार छोड़ गए हैं।

सांसद महेंद्र पांडे ने जताया शोक

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वाचस्पति मिश्रा के निधन पर चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे सहित जिले के समस्त विधायकों ने शोक जताया है। सांसद ने कहा कि उन्होंने देश के लिए महत्त्वपूर्ण लड़ाई लड़ी थी, उनका निधन हम सबके लिए दुखद है वह हमेशा याद किए जाएंगे।

चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News