चंदौली : कोरोना संक्रमण देश भर मे अपनी रफ्तार प्रति दिन बढ़ाए जा रहा है। आम आदमी से लेकर खास आदमी तक सभी लोग इसका शिकार बन रहे हैं। अपने चंदौली जनपद में कोरोना ने रविवार को एक ही दिन में 50 का आकड़ा पार कर लिया। रविवार को जनपद मे कुल 53 कोरोना मरीज पाए गए, जिनमें 1 बालिका, 3 बालक, 15 महिला व 34 पुरुष शामिल हैं। इनमें से सिर्फ 8 व्यक्ति गैर प्रांतों से आए हैं शेष सभी व्यक्ति जनपद मे रहकर ही कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
ddu नगर मे सर्वाधिक 23 मरीज मिले
जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार, जनपद के अन्य स्थानों की अपेक्षा ddu नगर मे रविवार को सर्वाधिक 23 मरीज मिले। इनके अलावा सकलडीहा से 5, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 4 व ग्रामीण क्षेत्र से 4, शहाबगंज से 1, धानापुर से 4, नौगढ़ से 2, नियमताबाद से 2, बरहनी ब्लॉक के 5, चकिया से 2, सैयदराजा से 1 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें 9 छात्र, 7 गृहणी , 2 पुलिस कर्मी, 4 रेलवे विभाग कर्मी आदि शामिल हैं। इनमें 3 व्यक्ति वाराणसी से संबंधित हैं। इनके संपर्क मे आने वाले व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
36 व्यक्ति किए गए डिस्चार्ज
जनपद मे जहां एक ओर आज कोरोना ने अपना अर्द्धशतक लगाया वहीं जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आज कुल 36 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार चंदौली जनपद में कोविड – 19 के कुल 951 केस अभी तक पाए जा चूके हैं। इनमें 651 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं जबकि 292 ऐक्टिव केस हैं तथा अब तक कुल 8 लोगों की मृत्यु हो चूकी है।