चंदौली : आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के नेतृत्व मे इन दिनों जनपद मे जन संपर्क अभियान तेजी से चल रहा है। इसी क्रम मे पिछले दिनों चकिया व नौगढ़ मे जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क के दौरान अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि कई जनपदों मे समाज के गरीब व शोषित तबके के साथ काफी अत्याचार हो रहा है। इस दौरान पुलिस की भूमिका भी पक्षपात पूर्ण रहती है। समाज के गरीब तबके को न्याय के लिए दर – दर भटकना पड़ता है।
विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी बहाल करने की मांग कर रहा विश्वकर्मा समाज
विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सूबे की सरकार विश्वकर्मा समाज के साथ भेद – भाव पूर्ण रवैया अपना रही है और समाज के पहचान को मिटाने की कोशिश की जा रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने परंपरागत पर्व विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी निरस्त कर विश्वकर्मा समाज के लोगों के साथ अन्याय किया है और उनकी भावनाओं को आहत किया है। जिससे समाज के लोगों मे रोष व्याप्त है, लेकिन अब हमारा समाज अपनी इस मांग को लेकर 9 अगस्त से आंदोलन करेगा।
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.