सदर : उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की घोषणा रविवार दोपहर को हुई. घोषित परिणाम में चंदौली जिले की श्रेष्ठता सूची में इस बार छात्रों का दबदबा रहा. छात्राओं की अपेक्षा इस बार अधिक छात्रों ने टापर्स लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. इस बार इंटर में 3 तो वहीँ हाई स्कूल में 2 छात्राएं ही टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो सकीं.
आशुतोष यादव, अजीत शर्मा एवम वर्षा सिंह ने मारी बाजी
10वीं में अशोक इंटर कॉलेज बबुरीं के आशुतोष यादव ने 91.83% अंक लेकर चंदौली जिला टॉप किया वहीँ 12वीं में पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज मुगलसराय के अजीत शर्मा व हरिद्वार राय इंटर कॉलेज कमालपुर की छात्रा वर्षा सिंह ने संयुक्त रूप से 88.60% अंक के साथ प्रथम स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया. परिणाम घोषित होने के उपरांत चंदौली जिले टापर्स के घर उत्सव जैसा माहौल रहा एवम बधाइयाँ देने वालों का ताँता लगा रहा.
चंदौली जिले की इंटरमीडिएट की टापर्स लिस्ट
- अजीत शर्मा , 88.60% पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज, मुगलसराय
- वर्षा सिंह , 88.60% हरिद्वार राय इंटर कॉलेज , कमालपुर
- सौरभ मौर्य , 87.60% धराव इंटर कॉलेज , धराव
- गोविन्द यादव , 87.60% पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज, मुगलसराय
- आफरीन सबा , 87.60% लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज , मुगलसराय
- अभिषेक सिंह, 87.60% दी अकेडमिक, पड़ाव , चंदौली
- अब्दुल कादिर, 87.60% जय बजरंग इंटर कॉलेज , तारा जीवन पुर
- सत्येन्द्र कुमार मौर्य, 87.20% इंटर कॉलेज , चंदौली
- रोशनी कृष्णा, 87.20% शहीद गाँव चंदौली
- आफरीन जहाँ , 87.20% लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज , मुगलसराय
चंदौली जिले की हाई स्कूल की टापर्स लिस्ट
- आशुतोष यादव, 91.83% अशोक इंटर कॉलेज , बबुरीं
- शुभम केशरी, 90.83% एएन इंटर कॉलेज चकिया , चंदौली
- आशुतोष कुमार , 90.33% इंटर कॉलेज सोगाई , सैयदराजा
- अंजलि राय, 90.17% डॉ अम्बेडकर विद्यालय, भोजापुर , सकलडीहा
- जितेन्द्र मौर्य , 89.83% इंटर कॉलेज चंदौली
- कुन्दन यादव, 89.83% वंदना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुगलसराय
- अमृता यादव , 89.83% जनता जनार्दन इंटर कॉलेज डबरियां
- शारदा प्रजापति , 89.50% बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज , रामगढ़ चंदौली
- सौरभ कुमार पाण्डेय , 89.50% अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौली
- भास्कर कुमार, 89.17% भगवान् आदर्श विद्यालय, चंदौली