मुगलसराय : भाजपा प्रदेश महामंत्री व नॉएडा से विधायक पंकज सिंह शुक्रवार को अपने गृह जिले में थे. वह ग्राम स्वराज योजना के तहत सिरसी गाँव में रात्रि प्रवास के लिए आये थे. वह मुगलसराय में सदानंद दुबे के आवास पर कार्यकर्ताओं व नागरिकों से भी मिले. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया.
चंदौली विकास प्राधिकरण बनाने की मांग
मुगलसराय के क्षेत्रीय नागरिकों से मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री ने उनकी समस्याओं को जाना. पंकज सिंह से मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा प्रदेश महामंत्री से चंधासी ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द किये जाने, चंदौली विकास प्राधिकरण बनाने व मुगलसराय नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने आदि की मांग की. इस पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ने क्षेत्रीय लोगों की सभी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया.
चंदौली जनपद के विकास पर पीएम मोदी की विशेष नजर : पंकज सिंह
मुगलसराय में कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि बहुत जल्द चंदौली जनपद का पिछड़ापन दूर होगा व चंदौली जनपद प्रदेश के अगड़े जिलों में शुमार होगा. देश के प्रधानमंत्री की भी नजर चंदौली जनपद के विकास पर टिकी हुई है, जल्द ही चंदौली जनपद का कायाकल्प होगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में कराये जाने वाले विकास कार्यों को भी गिनाया.