बलुआ : बलुआ थाना क्षेत्र के सेमई के पुरवा गांव के समीप ईंट भट्टे पर हुई मुंशी की हत्या के मामले में आज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते ही मामले के रहस्य से पर्दा उठा दिया है. विदित हो कि 20/21 जुलाई को ईंट भट्टे पर सो रहे मुंशी सरजू यादव (62 वर्ष) की ईंटों से कुचकर दर्दनाक हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार हत्या के रहस्य से पर्दा उठाने में लगी हुई थी. इसी क्रम में आज बलुआ थाना पुलिस व स्वाट टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पैसे की लेन – देन में गड़बड़ी बनी हत्या की वजह
मुंशी सरजू यादव की हत्या के बाद से ही बलुआ पुलिस लगातार केस पर गहनता से छान – बीन कर रही थी. इसी बीच जांच – पड़ताल के दौरान पता चला की हत्या के बाद हत्यारे मुंशी की टोर्च भी उठा ले गये थे और जानकारी इकठ्ठा करते हुए अंततः चंदौली पुलिस हत्या की तह तक पहुँच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चंदौली पुलिस को सूचना मिली की हत्या में शामिल करीमन वनवासी व उसका शाला रामचंद्र वनवासी इस समय अपने घर आये हुए हैं. जिस पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
भट्टा पर कार्यरत मजदूरों ने ही की थी मुंशी की हत्या
पुलिस पूछ – ताछ में मुख्य अभियुक्त हूदहुदीपुर निवासी करीमन वनवासी ने बताया कि मैं ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था व मेरे द्वारा 23 और मजदूर ईंट भट्ठा पर ईंट पथाई का काम करते थे. एक मजदूर दिन भर में 1000 ईंट पाथ देता था जिस पर मुझे अलग से प्रति हजार 50 रूपये कमीशन देने की बात हुई थी. लेकिन जब हिसाब की बारी आई तो मुंशी ने मुझे प्रति हजार सिर्फ 5 रूपये कमीशन दिया और मुझसे भुगतान का हस्ताक्षर भी करा लिया.
सम्बंधित खबर : यह भी पढ़ें : बलुआ थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मुंशी की ईंटों से कुचकर दर्दनाक हत्या
करीमन ने बताया कि इसके बाद से ही वह मुंशी से खिन्न रहने लगा था और घटना वाले दिन उसने सुबह व शाम में धान की रोपाई की और फिर उससे मिले पैसे से मैंने व मेरे शाले ने मोहरगंज में जाकर शराब पी और फिर इसके बाद हम दोनों ने मिल कर मुंशी को मारने की योजना बनाई. हम पैदल ही रात्रि लगभग 10 बजे ईंट भट्ठे पर पहुंचे व वहां नीद में सो रहे मुंशी की ईंटों से कूच – कूच कर हत्या कर दी और फिर उसका टोर्च लेकर फरार हो गये.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.