चंदौली : चंदौली जिले में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार सैनिटाईजर की मांग आये दिन जनपद में तेजी से बढती जा रही है. इसी को देखते हुए चंदौली जनपद में अब हर्बल सैनिटाईजर का निर्माण शुरू होगा. विदित हो कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में इससे पहले से भी सैनिटाईजर का निर्माण किया जा रहा है परन्तु यह सैनिटाईजर जनपद का पहला हैण्ड सैनिटाईजर होगा जो बार – बार सैनिटाईज करने के बाद भी त्वचा को नुकसान कम पहुंचाएगा. हर्बल सैनिटाईजर में तुलसी, त्वचा के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला तेल, अल्कोहल, ग्लिसरीन आदि का प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जायेगा.
चंदौली जिले का पहला हर्बल सैनिटाईजर
इस इकाई को लगाने जा रहे उद्यमी देव भट्टाचार्य ने बताया कि 50 लाख की लागत से अत्याधुनिक स्वचालित मशीन मंगाई जा रही है जिसको चलाने के लिए कामगारों व तकनीकी विशेषज्ञों की जरुरत नहीं पड़ेगी. हर्बल सैनिटाईजर के लिए कच्चा माल अहमदाबाद से मंगाया जायेगा, इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ताकि समय से उत्पादन शुरू किया जा सके. वहीँ इस बारे में और जानकारी देते हुए उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा ने बताया कि उद्यमी देव भट्टाचार्य ने हर्बल सैनिटाईजर मशीन लगाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन किया था
जिस पर उनके आवेदन की संस्तुति कर दी गयी है तथा उन्हें बैंक से 25 लाख तक ऋण दिलाया जायेगा. इस ऋण राशि पर सरकार के तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाएगी. सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी के दौरान उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की जा रही है.
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.