चंदौली : जनपद में कोरोना का कहर चहुओर जारी है और चंदौली कचहरी परिसर भी इससे अछूता नहीं रहा. विदित हो कि पिछले दिनों चंदौली न्यायालय में कार्यरत कई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं, जिसको देखते हुए, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चंदौली जनपद न्यायाधीश ने आदेश जारी कर न्यायालय आने वाले सभी अधिवक्ताओं से 2 अगस्त तक अपनी कोरोना की जांच करा कर कार्यालय में रिपोर्ट देने को कहा है.
ऐसा नहीं करने पर 3 अगस्त से लगेगी रोक : चंदौली जनपद न्यायाधीश
चंदौली जनपद न्यायाधीश द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप में कहा गया है कि जो अधिवक्ता 2 अगस्त तक अपनी कोविड-19 की रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराएगा उन सभी अधिवक्ताओं को 3 अगस्त से न्यायालय परिसर में आने से रोक दिया जाएगा. वहीँ इस आदेश के बाद अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अधिवक्ताओं के लिए कचहरी परिसर में ही कोरोना जांच की व्यवस्था कराई जाए.