चन्दौली : जिले में विकास योजनाओं की हकीकत क्या है ? गरीब-पसमांदा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही पीएम योजना की जमीनी रूप देखकर ही कोई नागरिक अंदाजा लगा सकता है. बेशक राज्य सरकार नागरिकों के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही. किन्तु, चाहने और योजना के जमीन पर उतरने में जमीन-आसमान का फर्क दिख रहा है. पीएम आवास योजना का पैसा हैकरों ने उड़ा दिया तो शासन के दबाव में प्रधानों को अन्य मदों और चंदे से जुटाकर आवास बनवाने पड़े
सकलडीहा और शहाबगंज ब्लॉक के भी है पीएम आवास के लाभार्थी
गौरतलब है कि जिले की शहाबगंज और सकलडीहा सहित अन्य विकासखंडों के पात्र नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ मिला. जिले के दर्जनों लाभार्थी आवास बनवाने के लिए लालायित नजर आए. पर बीच में ही हैकरों ने खेल कर दिया. ये हैकर प्रदेश भर के करीब 200 लाभार्थियों का पैसा स्टेट पुल खाते से उड़ा दिए. इसके बाद पैसे की रिकवरी और आवास निर्माण की जद्दोजहद अपनी जगह. इस अवधि में ग्राम प्रधानों ने दूसरी मदों और चंदे के पैसे से कुछ लाभार्थियों के आवास तो बनवा दिए. लेकिन, योजना के रुपए आज तक लाभ्यार्थियों के खाते में नहीं आए. उधर, हैकरों द्वारा उड़ाए गए पैसे की रिकवरी के लिए बनाई गई पुलिस की तेज-तर्रार टीम के आज भी हाथ खाली है.
जांच में पता चला की हैकर झारखंड के जामताड़ा जिले के हैं. शासन के स्तर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसी दशा में जिन पीएम आवास लाभ्यार्थियों के आवास बन गये. वे तो प्रसन्न नजर आ रहे है, लेकिन पीएम योजना में नाम होने पर भी पैसा नहीं मिलने पर कुछ लाभार्थियों के सिर पर आज भी छत मयस्सर नहीं है.
क्या कहते हैं परियोजना निदेशक
हैकरों ने पीएम आवास योजना के तहत स्टेट पुल खाते से करीब दर्जन भर लाभार्थियों के पैसे उड़ा दिए हैं. ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधान अन्य मदों से कुछ लाभार्थियों के आवास बनवा दिए हैं. उड़ाए गए रुपए की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.