चन्दौली : जिले में स्कूल, कॉलेज के बाद अब शानदार होटलों पर शासन की नजर है. शासन ऐसे होटलों को कोरोना वायरस संकमित व्यक्तियों के लिए एल-1 प्लस अस्पताल के रूप में इस्तेमाल करेगा. होटलों को एल-1 प्लस अस्पताल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने होटलों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है. लिहाजा, ये अस्पताल कोरोना मरीजों को सौगात से कम नहीं है.
एल-1 प्लस अस्पताल मरीजों को सौगात
गौरतलब है कि एल-1 अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव और अव्यवस्था के चलते यहाँ भर्ती होने से परहेज कर रहे कोरोना मरीजों के लिए एल-1 प्लस अस्पताल बनाए जा रहे हैं. जिले के शानदार और सुविधायुक्त होटलों को एल-1 प्लस अस्पताल के रूप में तब्दील किया जाएगा. ऐसे अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों से प्रतिदिन के हिसाब से 1500 से 2000 रुपए लिए जाएँगे. शासन की इस पहल से कोरोना संक्रमित होने के बाद घर से फरार नहीं होंगे. साथ ही एल-1 अस्पतालों में गंदे शौचालय, अव्यवस्था, जल जमाव और मच्छरों से राहत मिलेगी. लिहाजा, अस्पतालों की अव्यवस्था से कतराने वाले संक्रमित व्यक्तियों के लिए एल-1 प्लस अस्पताल किसी सौगत से कम नहीं होगी.
ये मिलेगी सुविधा
एल-1 प्लस अस्पताल में 10 दिन तक कोरोना संक्रमित व्यक्ति भर्ती रह सकता है.
एल-1 प्लस अस्पताल में सिंगल बेड का किराया 1500 रूपए\प्रदिदिन.
एल-1 प्लस अस्पताल में डबल बेड का किराया 2000 रुपए\प्रतिदिन.
एल-1 प्लस अस्पताल में नाश्ता, पानी और भोजन निशुल्क मिलेगा .
एल-1 प्लस अस्पताल में चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी.
मानिटरिंग के लिए डीएम ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
जिले में बड़े होटलों का आभाव है. PDDU नगर में कम कमरों वाले एक दर्जन अस्पताल हैं. कटेसर में एक बड़ा होटल है. इसे जिला प्रशासन ने अधिग्रहित करने की योजना बनाई है. इधर कोरोना संक्रमण की मानिटरिंग के लिए डीएम ने एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की है. यहां अधिकारियों को हालात पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है.
ADM का कहना है कि
अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने सोमवार को बताया कि शासन ने होटलों को अधिग्रहित कर एल-1 प्लस अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं. जिले के होटलों को चिन्हित किया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को सुविधा मुहैया कराई जा सके.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.