सकलडीहा : सकलडीहा विकासखंड स्थित रेवसां गांव के प्रधान पर आवास व शौचालय निर्माण में अनियमितता के आरोप लगे हैं. कारण बताओ नोटिस का जवाब 15 दिनों में नहीं मिलने पर डीएम ने हाल ही में कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है.
अनियमितता की जांच के लिए समिति का गठन
जानकारी के मुताबिक सकलडीहा विकासखंड स्थित रेवसां गांव विकास के लिए शौचालय, नाली निर्माण, हैंडपंप, आवास योजना और मनारेगा जैसे कार्य चलाए जा रहे थे. गांव के नागरिक अजय सिंह ने विकास कार्यों में प्रधान द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी. जिला उद्यान अधिकरी ने अनियमितता की प्रथम दृष्टया जांच की. इसके बाद प्रधान को इस अनियमितता के सन्दर्भ में अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था.
काफी समय बीत जाने पर जवाब नहीं मिलने पर डीएम ने रेवसां ग्राम प्रधान के अधिकार सीज कर दिए. साथ ही जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी है.
रेवसां प्रधान के अधिकार पंचायत सदस्यों के पास
जिलाधिकारी द्वारा रेवसां ग्राम प्रधान के अधिकरी सीज किए जाने पर ग्राम के विकास कार्य की जिम्मेदारी निर्वाचित पंचायत सदस्यों को दी गई है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.