चकिया : ज़िले में बढ़ते करोना वायरस संक्रमण के मामले को लेकर प्रशासन और लोगबाग़ चिंतित हैं. नगर पंचायत चकिया में 16 करोना पॉजिटिव केस मिलने से नगरवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर क्षेत्र को चंदौली कैंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है.
चकिया कचहरी भी कैंटोनमेंट जोन में आती है, लिहाजा, चकिया कचहरी परिसर को 25 जुलाई तक बंद रहेगा. रिमांड के कार्य पहले की तरह अवकाश तिथि की भांति संपन्न किया जाएगा.