चकिया: चकिया थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर के डूही-सूही तिराहे के पास से एक चारपहिया वाहन समेत आठ मवेशी को बरामद किया गया. इन पशुओं की तस्करी कर वध के लिए जंगल के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. इस क्षेत्र में पशु तस्करी के मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं.
मवेशी से लदा वाहन ट्रांसफार्मर से टकराया
पुलिस अधिकारी जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चकिया थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर के डूही-सूही तिराहे के पास से एक चारपहिया वाहन समेत आठ मवेशी को बरामद किया गया है. वाहन चालक पुलिस को देखकर कच्ची सड़क पर वाहन को मोड़ दिया. इससे मवेशी से लदा वाहन ट्रांसफार्मर से टकरा गया. लिहाजा अंधेरे में वाहन चालक फरार हो गया जबकि एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. डेलना-रोहनिया निवासी जगदीश चौहान नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.