चंदौली : जिले में कोरोना के कहर के बीच रविवार को चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को फ़ोन कर जिले का हाल – चाल जाना. केंद्रीय मंत्री एवम चंदौली सांसद ने अपने इस दूरभाष वार्ता के दौरान जिलाधिकारी से जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर की. रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सांसद ने जिला एवम पुलिस प्रशासन को हॉट स्पॉट जोन एवम कंटेंटमेंट जोन में नियमों के पालन कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी जिला एवम पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपील की.
भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए
चंदौली सांसद ने जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान, कोरोना के इलाज के लिए जनपद में बनाये गये अस्पतालों तैयारियों एवम सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि वहां भर्ती होने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. जारी की गयी विज्ञप्ति में सांसद ने क्षेत्रीय जनता से भी कोरोना काल में जागरूकता रखते हुए , घर से बहार निकलने पर मास्क, दो गज की दुरी आदि का ध्यान रखने की अपील की.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.