चंदौली : कोरोना की स्थिति जनपद में भयावह होती जा रही है. आज 19 जुलाई को चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज जनपद में कुल 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी हैं. जिनमें 7 महिला, 24 पुरुष, 1 बालक व 2 बालिका हैं. इनमें से 5 व्यक्ति जनपद के बाहर अलग – अलग राज्यों से आये हुए हैं शेष 29 लोग लोकल ट्रेवलिंग और अपने कार्यस्थल से ही संक्रमित हुए हैं. इसके अतिरिक्त आज 8 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर घर को चले गये.
जिला मुख्यालय स्थित एक बैंक के 11 कर्मी हुए संक्रमित
जिला प्रशासन द्वारा जारी इस रिपोर्ट में जो सबसे चिंताजनक बात है वो यह है कि जिला मुख्यालय स्थित एक बैंक के 11 कर्मी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंकिया के 2 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव पायी गयी है. अन्य पॉजिटिव कर्मियों में एक जू हा. अनुदेशक , 1 DPRO ऑफिस कर्मी सहित कुल 34 लोग संक्रमित पाए गये हैं. इनमें बरहनी ब्लाक से 1, चकिया ब्लाक के नगरिया क्षेत्र से 8 व ग्रामीण से 1, चंदौली ब्लाक के नगरिया क्षेत्र से 5 व ग्रामीण क्षेत्र से 2 , DDU नगर के 6, नियमताबाद के 1, सकलडीहा ब्लाक के 2 शहाबगंज के 4 व 4 व्यक्ति वाराणसी जनपद से सम्बंधित हैं.
जनपद चंदौली में कोरोना के कुल केस हुए 499
आज 19 जुलाई की रिपोर्ट आ जाने के बाद जनपद में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 500 के आकड़ें के बेहद करीब पहुँच गयी है. इस समय जनपद में कोरोना के 499 केस मिल चुके हैं जिनमे से 199 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा 295 व्यक्तियों का इलाज चल रहा हैं. वहीँ 5 व्यक्ति कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिए.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.