Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsजिले के इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए शुरू हुआ सर्वे

जिले के इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए शुरू हुआ सर्वे

मुगलसराय : चंधासी कोयला मंडी के समीप फ्लाईओवर निर्माण के लिए विधायक साधना सिंह के पहल पर मंगलवार को सेतु निर्माण निगम के अधिकारीयों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. चंदौली जिले के सबसे व्यस्ततम वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर चंधासी फ्लाईओवर बनने से राहगीरों को अत्याधिक धुल – गन्दगी से राहत मिलेगी. इसके साथ ही ट्रकों के अत्याधिक आवागमन से लगने वाले जाम से भी आम जन को राहत मिलेगी.

दुलहीपुर क़स्बा से दामोदर दास पोखरे तक चंधासी फ्लाईओवर बनेगा

चंधासी फ्लाईओवर दुलहीपुर क़स्बा से लेकर दामोदर दास पोखरे तक बनाया जायेगा. चंधासी फ्लाईओवर के निर्माण में 200 करोड़ रूपये का अनुमानित खर्च आने की उम्मीद है. दुलहीपुर क़स्बा से लेकर दामोदर दास पोखरे तक बनाए जाने वाले इस फ्लाईओवर की अनुमानित दूरी 2.5 किलोमीटर होगी. विदित हो की लगभग एक माह पूर्व विधायक साधना सिंह ने चंधासी में फ्लाईओवर बनाने के लिए विधानसभा में मांग की थी. जिस पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सेतु निर्माण निगम को सर्वे कर रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिया था.

इसी क्रम में प्रदेश राज्य सेतु निगम के अभियंताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची दीन दयाल नगर विधायक साधना सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि, “फ्लाई ओवर बनाने की मांग को धरातल पर उतारने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण मंत्री से केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा हरी झंडी दिखाई जा चुकी है। शीघ्र ही चंधासी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा “

1 COMMENT

  1. […] स्थिति तक पहुँचने लगता है।यह भी पढ़ें : जिले के इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए शुर… (अप्रैल – 2018 में इस मार्ग पर फ्लाइओवर […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News