चन्दौली : जिले में बढ़ते करोना संक्रमितों मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. स्वास्थ्य महकमा करोना को मात देने में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है, वहीँ, जिले के आला-अधिकारी भी अपने स्तर से नागरिकों को जागरुक करने में जुट गए हैं. इसकी एक बानगी शुक्रवार की दोपहर में देखने को मिली. डीएम ने ट्विट किया कि मास्क लगाकर एवं शारिरिक दूरी बनाकर रखें. मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को प्रत्येक बार 500 रु का जुर्माना वसूला जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएं.
प्रत्येक बार बिना मास्क पकड़े जाने पर होगा 500 रु का जुर्माना
चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मास्क लगाया हुआ प्रोफाइल पिक्चर अपडेट किया है. साथ ही ट्विट भी किया है कि जनपद के सभी व्यक्ति से अपील है कि मास्क लगाकर एवं शारीरिक दूरी बनाकर रखें, मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को प्रत्येक बार 500 का जुर्माना वसूला जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि सभी लोग मास्क जरूर लगाएं. अपने और परिवार संग जिले को करोना से बचाएं .
इस बाबत डीएम चंदौली नवनीत सिंह चहल द्वारा किये गये ट्वीट का लिंक : https://twitter.com/dmchandauli/status/1284010507997818881
गौरतलब है कि बुद्धवार को जिले में रिकार्ड 101 व्यक्तियों की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिले में अबतक 417 संक्रमित केस हैं. इसमे से 246 सक्रीय केस हैं.