चंदौली : कोरोना का प्रकोप तेजी से जनपद में पाँव पसार रहा है. अब इससे पार पाना जिला प्रशासन के लिए बेहद मुश्किल होता नजर आ रहा है, हालांकि जिला प्रशासन अभी तक अपनी तरफ से सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. विदित हो कि जनपद में 15 की रात को 101 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीँ 16 की शाम को 24 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर आ गया है.
17 व 18 जुलाई को बंद रहेगी कचहरी व सदर तहसील
सदर तहसील में भी चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने न्यायालय व कार्यालय को 17 व 18 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया है ताकि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाईं जा सके. इस बाबत एसडीएम विजय नारायण सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के आदेश पर सदर तहसील परिसर में स्थापित न्यायालय व कार्यालय दो दिनों के लिए बंद रहेंगें. इस दौरान न्यायालय व तहसील परिसर में सनीटाईजेसन का कार्य किया जाएगा.