https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, November 22, 2024
HomeChandauli Newsलॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा किये गए चालान को समाप्त करने सहित...

लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा किये गए चालान को समाप्त करने सहित इन 8 मांगों को लेकर डीएम को सौंपा पत्रक

चंदौली : उ प्र व्यापार मंडल की जनपद चंदौली की इकाई ने आज अपने जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कान्त के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष नवनीत सिंह चहल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान व्यापार मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक 8 सूत्रीय मांग सम्बंधित ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन में व्यापार मंडल के सदस्यों ने जनपद भर के व्यापारियों सहित आम नागरिकों के भी हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी 8 मांगे जिलाधिकारी के समक्ष रखी. आइये आप सभी भी जानिये कि किन 8 मांगों को लेकर जिले की व्यापार मंडल इकाई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

लॉकडाउन से सम्बंधित रही सभी 8 मांगें

व्यापार मंडल की जिला इकाई ने आज जिन मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है उनमें लॉकडाउन के दौरान व्यापारी वर्ग व आम जनमानस को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा है उन्ही को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने अपनी ये 8 मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी.

  1. जीएसटी रिटर्न जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज जुर्माना माफ् किया जाय
  2. लॉकडाउन में बन्द दुकानों की बिजली का प्रयोग हुआ ही नही तीन माह का कमर्शियल बिल माफ किया जाए ।
  3. व्यापारियों के बैंकों के लोन व सीसी का तीन माह का ब्याज समाप्त किया जाए ।
  4. लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर किये गए मुकदमे और चालान समाप्त किये जाए ।
  5. नगर निगम,नगरपालिका,नगर पंचायत,जिला पंचायतों की दुकानों का तीन माह का किराया माफ किया जाए ।
  6. लॉकडाउन के दौरान बन्द पड़े स्कूलों का तीन माह फीस माफ् किया जाए ।
  7. जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा किये गए चालान को समाप्त किया जाए ।
  8. जिले के सभी बाजारों को एक साथ खोलने की अनुमति दी जाय और उसका समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाए ।

This poll is no longer accepting votes

क्या आप भी चाहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा किये गए चालान को समाप्त किया जाए ?

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से सत्यप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष सकलडीहा, प्रभाकर सिंह जिला मीडिया प्रभारी,प्रदीप कुमार अध्यक्ष चंदौली ,मनोज कुमार ,महमूद आलम, ओपी केशरी अध्यक्ष शहाबगंज,अंकित जायसवाल युवा अध्यक्ष सैयदराजा,मोहित केशरी,शिवजी, भानु यादव अध्यक्ष चहनियां, आदि लोग उपस्थित थे।

1 COMMENT

  1. यदि aisha huva to माहौल और बिगाड़ जाएगा लोग कमाने के लिए परेशान हैं और sarkar जान बचाने मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News