धानापुर : जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रवासी जनपदवासियों के आने से यह संख्या लगातार बढ़ रही है. इस तरह से अभी तक जनपद में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव के मरीज हो चुके हैं. जनपद के कुछ प्रवासी क्वारन्टीन का पालन ना कर अन्य जनपदवासियों की मुसीबत भी बढ़ा रहे हैं. धानापुर ब्लाक के धराव गांव निवासी जनपद का यह 19 वां मरीज भी कुछ इसी तरह क्वारन्टीन का पालन ना कर जनपद में आ गया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.
क्वारन्टीन की सलाह के बावजूद चले आये जनपद में
धानापुर ब्लाक के धराव गांव निवासी यह व्यक्ति नॉएडा में ओप्पो फ़ोन कंपनी में कार्य करता था. 16 मई को जांच के लिए नॉएडा में इस व्यक्ति का सैंपल लिया गया था. ओप्पो कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक रिजल्ट आने तक कर्मचारी को क्वारन्टीन में रहने को सलाह दी गयी थी पर वह अपने जनपद चला गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 मई को नॉएडा से बस द्वारा यह व्यक्ति चंदौली घर आया था. इसके बाद जनपद मुख्यालय से घर तक बाइक से गया था.
विधिक कारवाई भी होगी इस व्यक्ति के खिलाफ
इतनी लापरवाही के चलते सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा विधिक कारवाई भी करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही साथ इस व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों की तलाश भी की जा रही है तथा अग्रेतर कारवाई की जा रही है.