चंदौली : लॉक डाउन 4 को लेकर जिला प्रशासन का निर्णय बुधवार शाम को सार्वजनिक कर दिया गया. इस लॉक डाउन 4 में पूर्व के सभी लॉक डाउन से कहीं ज्यादा ढील दी गयी है. इस बार रोस्टर के हिसाब से कई रोजमर्रा की वस्तुओं के दुकान भी खोलने की छुट दी गयी है. लॉक डाउन में अभी तक बंद चल रही मिठाई, सर्राफा, कपड़ा, फर्नीचर , कॉस्मेटिक, साड़ी, जूता – चप्पल , फोटो स्टेट सहित कई सम्बंधित दुकानें अब रोस्टर के हिसाब से खुलेंगी. लॉक डाउन 4 में इन दुकानों को इस रोस्टर के तहत खोलने की अनुमति दी गयी है.

यह दुकानें अभी भी नहीं खुलेंगीं
लॉक डाउन में अभी भी जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है उसमें समोसा, चाट, पपड़ी, शीतल पेय, पान – गुटखा, पान – मसाला, बीड़ी , स्पा और सैलून खोलने पर पाबन्दी जारी रहेगी. इसके अलावा चाय – पकौड़े की दुकानें व गुमटियां भी बंद रहेंगीं. इसके अलावा ऊपर दिए गये सूची में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है, उन दुकानों को छोड़ किसी अन्य दुकान को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी है. जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी.