चंदौली : मुंबई , दिल्ली जैसे बड़े शहरों से जनपद वापस लौट रहे प्रवासी जनपदवासियों के आने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अपने तरफ से कोई चूक नहीं करना चाहता है. बाहर से आये प्रवासी जनपदवासी होम क्वारंटाइन में रहें इसको सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ब्लाकवार अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई है. जिस पर कोई भी व्यक्ति फ़ोन कर, होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे लोगों की शिकायत कर सकता है.
ब्लाक स्तर पर बनाये गये हैं कण्ट्रोल रूम
गैर प्रान्तों से आये जनपदवासियों पर नजर रखने के लिए हर गांव में पहले से निगरानी समिति बनाई गयी है फिर भी यदि कोई होम क्वारंटाइन व्यक्ति इसका उल्लंघन कर रहा है तो सम्बंधित क्षेत्र का आम नागरिक भी इसकी सुचना ब्लाकवार बनाये गये कण्ट्रोल रूम में फ़ोन कर दे सकता है. इसके लिए जिला प्रशासन ने तीन शिफ्ट में आठ-आठ घंटे के लिए अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई है. होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों की शिकायत के लिए सभी 9 ब्लाकों के कण्ट्रोल रूम के अधिकारी व उनके फ़ोन नंबर निम्नलिखित हैं.
इन अधिकारीयों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गयी है. पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से रात के 10 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक है. इसी क्रम में नीचे अधिकारीयों के नंबर दिए गये हैं