कमालपुर : कोरोना महामारी के चलते पूरा देश व नागरिक आर्थिक संकट से जूझ रहें है. इस दौरान देश व प्रदेश के अति पिछड़े जिलो में शुमार चंदौली जनपद और अधिक प्रभावित है. इसी दौरान लॉक डाउन की वजह से जनपद के सारे विद्यालय पिछले लगभग 2 माह से बंद चल रहे हैं फिर भी अधिकांश विद्यालय प्रशासन सभी अभिभावकों से पूरा फ़ीस वसूल रहे हैं. जिसको लेकर आर्थिक संकट से जूझ रहा आम आदमी बेहद परेशान नजर आ रहा है. इसी बीच जनपद के कमालपुर में स्थित एक विद्यालय ने सराहनीय पहल करते हुए अपने विद्यालय के अभिभावकों को काफी राहत दी है.
डीवी कान्वेंट स्कूल कमालपुर की पहल
लॉक डाउन के दौरान अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए जनपद के कमालपुर में स्थित डीवी कान्वेंट स्कूल ने अति सराहनीय पहल करते हुए अपने विद्यालय के छात्रों की तीन माह की फीस माफ़ कर दी है. इसकी घोषणा करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर गुलशन अग्रहरी ने कहा कि देश वैश्विक महामारी से लड़ने का काम कर रहा है। इसमें मध्यम वर्गीय परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए विद्यालय प्रशासन अभिभावकों से तीन माह अप्रैल, मई व जून माह का फीस न लेने का निर्णय लिया है।
इससे अभिभावकों को काफी राहत मिल जाएगी।विद्यालय परिवार इस संकट की घड़ी में अभिभावकों के सहयोग में खड़ा है। ताकि कोरोना वायरस की जंग को हम सभी मिलकर जीत सके। बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाला जनपद का यह पहला विद्यालय बन गया है. इस मौके पर प्रबंधक संजय अग्रहरि, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, ममता सिंह, धनंजय मौर्य, मंजीत गुप्ता, ओमकार सिंह, आनन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।