चंदौली : कोरोना संकट के कारण हुए लॉक डाउन के कारण वर्तमान में सभी न्यायालय हाई कोर्ट के अग्रिम आदेश आने तक बंद किये गये है. लेकिन जब मई या जून में न्यायालय खुलेंगे तो उनके संचालन के समय को प्रातः कालीन करने के लिए सिविल बार व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के तरफ से प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं. यह आदेश जनपद के सभी न्यायालयों पर लागू होगा.
सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगें न्यायालय
न्यायालयों का समय प्रातः कालीन किये जाने के बाबत जनपद न्यायाधीश गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि “मई या जून में जब भी हाई कोर्ट के निर्देशानुसार न्यायालय खुलेंगे तब न्यायालय व सम्बंधित कार्यालयों का संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा. इस दौरान सुबह 10:30 बजे से 11 बजे तक अवकाश रहेगा.” विदित हो कि इससे पूर्व दो बार न्यायालय खुलने की तारीखें आईं परन्तु कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए तारीखे टाल दी गयी. अब न्यायालय खुलने के लिए सभी को हाई कोर्ट के अग्रिम आदेश का इंतजार है.