शहाबगंज : कोरोना संकट के दौरान जिला प्रशासन साफ़-सफाई पर बेहद ध्यान दे रहा है. इसी का परिणाम है कि गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने पिछले एक साल से गायब चल रहे सफाई कर्मी पर अब जाकर कारवाई की. दरअसल गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने गुरुवार को शहाबगंज ब्लाक के विभिन्न गांवों में जाकर साफ़ – सफाई का निरीक्षण किया. जहाँ डेहरी खुर्द गाँव में सफाईकर्मी द्वारा कार्य में घोर लापरवाही की बात सामने आई जिस पर नाराज अधिकारी ने सफाई कर्मी को तत्काल निलम्बित कर दिया.
डेहरी खुर्द गांव का सफाई कर्मी निलम्बित
श्री दुबे ने गुरुवार को साबरसोत , खझरा और डेहरी खुर्द गाँवों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें साबरसोत व खझरा गांव में ठीक ठाक सफाई व्यवस्था देखने को मिली तथा मौके पर सफाईकर्मी भी उपस्थित मिले. परन्तु जब श्री दुबे ने डेहरी खुर्द गाँव का निरीक्षण किया तो उन्हें वहां पर पता चला की गांव का सफाई कर्मी प्रेम किशोर पिछले एक साल से गायब है तथा उसकी उपस्थिति पंजिका तक नहीं बनी है फिर भी उक्त सफाई कर्मी पिछले एक साल से जुगाड़ लगा कर वेतन भी प्राप्त कर रहा था.