https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Saturday, November 23, 2024
HomeChandauli News5 अंतरप्रांतीय लुटेरे चोरी के 2 बोलेरो व 2 ट्रक के साथ...

5 अंतरप्रांतीय लुटेरे चोरी के 2 बोलेरो व 2 ट्रक के साथ गिरफ्तार

मुगलसराय : मुगलसराय पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 5 कुख्यात लुटेरों सहित 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र, थाना मुगलसराय के शंकर मोड़ , पटनवा रोड से की गयी. गिरफ्तार 25000 इनामी कुख्यात अपराधियों के पास से चोरी की 2 ट्रक, 2 बोलेरो व भारी मात्रा में असलहे भी बरामद हुआ. इन कुख्यात लुटेरों की गिरफ्तारी से चंदौली पुलिस ने राहत की सांस ली है , क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये अपराधी जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.

25000 इनामी हैं 5 कुख्यात लुटेरे

मुगलसराय पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त अभियान में पकडे गए 8 अभियुक्तों में से 5 अभियुक्तों पर 25 हजार का इनाम घोषित है. पकडे गए 5 कुख्यात लुटेरे, जिनके ऊपर 25000 इनाम भी घोषित हैं, वे निम्नलिखित हैं.

  1. रमन तिवारी पुत्र मंगल तिवारी , निवासी फैजाबाद,
  2. निजाम चौधरी पुत्र मो. हुसैन , निवासी सिद्धार्थ नगर,
  3. राजीव यादव उर्फ़ रिंकू पुत्र हरवंश यादव , निवासी कादीपुर 
  4. केशरी उपाध्याय उर्फ़ सोनू पुत्र विद्याधर उपाध्याय , इलाहाबाद
  5. शैलेन्द्र सिंह उर्फ़ शनि पुत्र दातादीन , निवासी सुल्तानपुर

जिन 3 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई उनके नाम असलम, जाहिद व सुबोध जायसवाल हैं. सभी अभियुक्त बिहार राज्य के भागलपुर जिले के निवासी हैं.

सैकड़ों ट्रक व चार पहिया वाहन की चोरी कर चुके थे.

सभी अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछ-ताछ में पता चला कि उक्त लुटेरे अब तक सैकड़ों ट्रक व चार पहिया वाहन चोरी कर चुके हैं. सभी कुख्यात लुटेरे चोरी कर के गाड़ियों को सुबोध, असलम व जाहिद को बेच देते थे . जिसे ये तीनों रंग – पेंट कर के , इंजन नंबर व चेसिस नंबर बदलकर झारखण्ड, बिहार , नागालैंड आदि प्रान्तों में ऊँचे दामों में बेच देते थे. अभियुक्तों का गिरोह गाड़ियों के फर्जी कागजात भी बनवा लिया करते थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News