चंदौली : कोविड-19 के मद्देनजर लॉक डाउन 2.0 में 20 अप्रैल से , लॉक डाउन में कुछ ढील की उम्मीद की खबर पिछले कुछ दिनों से समाचार पत्रों , न्यूज़ पोर्टल व सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चल रहा था. 20 अप्रैल से लॉक डाउन में रियायत देने या ना देने का फैसला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के सम्बंधित जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया था. इसी क्रम में आज चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह की तरफ से लॉक डाउन में क्या कुछ नया होगा, इस बाबत आदेश आज दोपहर जारी कर दिए गए हैं. चूँकि चंदौली जिले में अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है इससे कुछ जनपदवासी लॉक डाउन में काफी रियायत जनपद में मिलने की उम्मीद लगाये बैठे थे, उन्हें निराशा हाथ लगेगी क्यूंकि लॉक डाउन में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की तरफ से जारी आदेश में बेहद मामूली रियायत दी गयी है.
आइये अब आप सभी स्वयं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की तरफ से जारी आदेश को पढ़िए व समझिये की जनपद में लॉक डाउन 2.0 में 20 अप्रैल से मिलने वाली रियायत में क्या कुछ जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से आदेश जारी हुआ है.