Sunday, October 27, 2024
HomeChandauli Newsअब गेहूं चावल के अलावा यह खाद्य सामग्री भी कोटेदार के यहाँ...

अब गेहूं चावल के अलावा यह खाद्य सामग्री भी कोटेदार के यहाँ मिलेगी निःशुल्क

चंदौली : कोरोना से उपजे संकट के दौरान कोई व्यक्ति भूखा ना रहने पाए इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में केंद्र सरकार की तरफ से गरीब कल्याण योजना जारी की गयी है जिसके तहत अब पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्ड धारकों को चावल गेहूं के अलावा दाल भी कोटेदार के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी. इस बाबत कोटेदारों की मांग के अनुरूप दाल का आवंटन की प्रक्रिया जनपद में शुरू की जा चुकी है. विदित हो कि इस समय पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूं – चावल देने की प्रक्रिया चल रही है और यह 26 अप्रैल तक जारी रहेगा.

1 मई से शुरू होगा दाल वितरण

शासन की तरफ से गुरुवार को दाल वितरण का आदेश आने के बाद, जनपद में सभी कोटेदारों तक दाल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है. दाल वितरण के लिए ई पाश मशीन में जरुरी बदलाव करने की प्रक्रिया जोरों शोरों से चल रही है. जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क दाल वितरण की तैयारी चल रही है, इससे सम्बंधित सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अगले महीने से कोटेदार के माध्यम से निःशुल्क दाल वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News