चंदौली : कोरोना वायरस की त्रासदी के दौरान मास्क की जरुरत को देखते हुए, जनपद की आधी आबादी ने मास्क का जिम्मा संभाला और उसका परिणाम यह रहा की मास्क बनाने में चंदौली जनपद ने पुरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. जनपद में एक समय ऐसा भी था की सभी मेडिकल स्टाफ को मास्क नसीब नहीं हो पा रहा था, जिसको देखते हुए जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इसका जिम्मा संभाला, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सिलाई मशीन व सूती कपड़े भी मुहैया कराये गये थे. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने अब तक जिले में 53,770 मास्क निर्माण कर दिया है.
वाराणसी को मिला छठवां स्थान
मास्क निर्माण में वाराणसी को , जनपद से एक पायदान नीचे छठवां स्थान मिला है. इस सर्वे के समय तक बनारस में 48,758 मास्क निर्माण किया गया था. मास्क निर्माण में लखनऊ पुरे प्रदेश में अव्वल है. मास्क बनाने में पुरे प्रदेश में पांचवां स्थान मिलने पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ख़ुशी जताते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बधाई दी है. लॉक डाउन के दौरान मास्क बनाने से जहाँ एक ओर जिले में मास्क की कमी खतम हो गयी वहीं स्वयं सहायता समूह को गरीब महिलाओं को इस लॉक डाउन में रोजगार मिल गया. जनपद की महिलाओं द्वारा बनाये गये 53,770 मास्क में से 46,500 की बिक्री भी हो चुकी है.