चंदौली : कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी में पुरे जनपदवासी मदद के लिए बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. राहत कोष में दान देने के लिए चंदौली की माटी के दानवीर प्रतिदिन काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं चाहे वह एक छोटा दान हो या बड़ा. संकट के इस घड़ी में हर व्यक्ति अपना योगदान देने के लिए उत्सुक है, इसी क्रम में चंदौली जनपद के बिछियाँ खुर्द गाँव के ग्रामीणों ने बहुत नेक पहल करते हुए, आपस में मिल जुलकर 51 हजार रूपये की राशि व 15 कुंतल चावल राहत कोष में दान देने के लिए इकठ्ठा कर डाली. आज ग्रामीणों ने यह धनराशि व खाद्यान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को सुपुर्द किया.
सैयदराजा के व्यवसायी ने एक लाख दिए, इसके अलावा इन्होने भी दिया योगदान
सैयदराजा स्थित जय मां वैष्णो इंटरप्राइजेज के मालिक आलोक गुप्ता व विकास गुप्ता ने एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दिया । इसके अलावा सेमरा कटेशर स्थित अग्रवाल फॉडर इंडस्ट्रीज़ (पशु आहार एवं चावल निर्माता) कृतार्थ अग्रवाल एवं कुशाग्र अग्रवाल के तरफ से डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमरजेंसी फंड में रू50,000/- का सहायता राशि कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु प्रदान किया गया । वहीँ कमालपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर राम गुप्ता ने 21 हजार व श्लोका देवी पत्नी स्व0 श्यामा सिंह निवासी सबल जलालपुर ने 51 हजार रुपये, कुल 72 हजार रुपये का चेक व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने पीएम केयर फण्ड में दिया। इन सभी दान वीरों के अलावा भी जनपद के कई दान वीरों ने छोटी बड़ी राशि राहत कोष में डायरेक्ट जमा की.