https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, November 22, 2024
HomeChandauli Newsपुरखो से बसे गरीब किसानों को फर्जी मुकदमा में फंसा रहा वन...

पुरखो से बसे गरीब किसानों को फर्जी मुकदमा में फंसा रहा वन विभाग

चकिया : “लम्बे समय तक लोकतांत्रिक आंदोलन चलाकर शान्त किया शिकारगंज को फिर से वन विभाग अशान्त करना चाहती है . पुरखो से बलिया खुर्द ,बलिया कला ,गायघाट , मुडहुआ ,शिकारगंज ,भुसिया ,फिरोजपुर, दिरेहु ग्राम हिस्सा का एक बडी आबादी इन वनग्राम में निवास करती है. यहॉ कही से यह नही लगता है कि यहॉ जंगल भी था. उनका मकान नम्बर ,बिजली कनेक्शन ,रोड नाली ,समय समय पर बनता रहा है यहॉ के लोग लगान मालगुजारी देते रहे है. फिर भी पुरखो से बसे गरीब किसानों को फर्जी मुंकदमा में फंसा रहा वन विभाग.” उक्त बाते स्वराज अभियान व मजदूर किसान मंच के नेता अजय राय ने Chandauli Times से वार्ता के दौरान कहीं.

दावे का निस्तारण होने तक न किया जाए गरीबों को बेदखल : स्वराज अभियान

वनाधिकार कानून के तहत दावा भी किया है और हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि इनके दावे का जब तक निस्तारण न हो जाये तब तक इनको न बेदखल किया जाए और न ही उत्पीड़न की कार्यवाही हो और इस पर हाईकोर्ट में उपस्थित होकर उपजिलाधिकारी ,वन विभाग व समाज कल्याण ने हलफ नामा देकर कहा है की शिकारगंज , नौगढ़ सहित चन्दौली के तमाम वन ग्रामो में कोई उत्पीड़न की कार्यवाही न हो रही है लेकिन दुसरी तरफ चन्द्रभा रेंज के रेंजर द्बारा वनाधिकार के तहत द्बावा किए भुसिया के पुरानाडीह में नौ निर्मित शौचालय गिराकर लाभार्थी पर मुकदमा लाद दिया.

बलिया कला ,खुर्द के पुस्तैनी बसे किसानों को मिले गढ़वा मे प्रधानमंत्री आवास को रुकवाकर मुकदमा अपराध संख्या 14/2018 धारा 352,353,504,506,IPC व 26(1) भारतीय अधिनियम व 3 सार्वजनिक अधिनियम की धारा लाद दी गयी, गायघाट ग्राम सभा के सुरता पुर ,मुडुहुआ सहित तमाम गॉवो में विकास रोक कर उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है . यह बातें आज उपजिला अधिकारी के समक्ष गरीब किसानों को लेकर स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय ने रखा और कहा कि यह सब वन ग्रामों को राजस्व गॉव घोषित कर विकास की तमाम योजना लागू नही करायी गयी तो हम आंदोंलन के लिए बाध्य होगें.

शिकारगंज अशान्त हो जायेगा जिसकी जबावदेही वन विभाग की होगी

उन्होने कहा कि वन विभाग जो 1980 एक्ट का हवाला देकर जो जन विरोधी कृत्य कर रहा है उससे शिकारगंज अशान्त हो जायेगा जिसकी जबावदेही वन विभाग की होगी. भाजपा सांसद विधायक इनके सवालों का हल करने की जगह इन बस्तियों में जाकर खीर- पुडी खाकर चले आते है. जबकि इन पंचायतो के लोगो के सवाल का हल तहसील प्रशासन व वन विभाग को लेकर कियॉ जा सकता है. गढवा निवासनी किस्मती देवी सहित तमाम लोगों के मकान पर समय समय पर पंचायत विभाग से मकान नम्बर भी दिया गया . विकास के राह में रोड़ा बना वन विभाग पर अंकुश नही लगा तो जल्द ही वन विभाग के समक्ष किसान मजदूर भूख हड़ताल पर बैठेगें . उपजिलाधिकारी से किसानों के जत्था का नेतृत्व स्वराज अभियान नेता व मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय ,विजयी राम ,अमर बहादुर चौहान ,वंशराज चौहान ,रमेश चौहान गीरजा चौहान ,बलिराम विक्रमा ,किस्मती , सहित लोग शामिल रहे!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News