चकिया : लॉक डाउन के दौरान हर जनपदवासी किसी न किसी तरह एक दुसरे की मदद कर रहे हैं वहीँ जिले के कई राजनेता भी अपने तरफ से जनपद के लोगों की मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा चंदौली के महिला मोर्चा की नेत्री दिव्या जायसवाल ने लॉक डाउन के दौरान घर में बैठे – बैठे जरुरतमंद लोगों के लिए मास्क तैयार करने का कार्य शुरू किया है. भाजपा नेत्री ने अभी तक सैकड़ों मास्क तैयार कर लिया है.
नेत्री दिव्या जायसवाल को कैसे आया ये विचार
चंदौली भाजपा के महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष दिव्या जायसवाल को मास्क बनाने का आईडिया प्रधानमंत्री मोदी जी के उस अपील से आया जिसमे उन्होंने कहा था कि जिनके पास मास्क न हो वह व्यक्ति गमछे का उपयोग मास्क की तरह कर सकता है, जिस पर भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल ने सोचा कि कुछ जरूरतमंद ऐसे भी हैं जिनके पास गमछा भी नहीं है, उन्ही जरुरतमंदों के लिए भाजपा नेत्री ने स्वयं मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों में वितरित करने का फैसला किया.