चंदौली : दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह द्वारा चंदौली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने के बाद, चंदौली पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण पर अपना पक्ष रखने के बाद, विधायिका साधना सिंह ने पुनः ट्वीट कर बताया कि उन्होंने क्यूँ चंदौली पुलिस प्रशासन की शिकायत की थी. इस बारे में विधायिका का कहना है कि, “शुक्रवार शाम चंदौली नगर के स्थानीय लोगों ने मुझे पूरा मामला बताया था जिसके बाद मैंने चंदौली कोतवाल को अवगत कराया था, लेकिन कार्यप्रणाली से संतुष्ट न होने पर मैंने सरकार को सुचना दी.”
यह भी पढ़ें : विधायिका साधना सिंह ने चंदौली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
विधायिका साधना सिंह ने चंदौली पुलिस से किये ये सवाल
चंदौली पुलिस उक्त प्रकरण पर तथ्य सहित रिप्लाई देने के बाद भी दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह संतुष्ट नजर नहीं आई और उन्होंने इसके बाद ट्वीट कर चंदौली पुलिस से कहा कि , “अगर सब कुछ ठीक था, तब प्रशासन ने किदवई नगर को Quarantine क्यूँ किया. और उन चार व्यक्तियों को रिहा क्यूँ किया ? ”
यह भी पढ़ें : विधायिका साधना सिंह के आरोप पर चंदौली पुलिस ने किया उक्त प्रकरण का खुलासा