Sunday, October 27, 2024
HomeChandauli Newsविधायिका साधना सिंह ने चंदौली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

विधायिका साधना सिंह ने चंदौली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

चंदौली : पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विधायिका साधना सिंह ने आज चंदौली पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया. विधायिका का कहना है कि चंदौली नगर में हरियाणा से 4 समुदाय विशेष के लोग आये थे जिसकी सुचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर फोन करके दी थी, जिसके उपरांत चंदौली पुलिस ने इन चारों व्यक्तियों को बिना किसी जांच के रिहा कर दिया गया जो कि चंदौली जिले व प्रदेश के लोगों के लिए खतरे की बात है.

अपर मुख्य सचिव से की शिकायत

विधायिका साधना सिंह ने इस प्रकरण की शिकायत अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से ट्वीट के माध्यम से की. विधायिका ने अपर मुख्य सचिव को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आदरणीय अवनीश अवस्थी जी, मामले की गंभीरता को संज्ञान में लें. प्रशासन की लापरवाही प्रदेश और चंदौली जिले की जनता को भारी न पड़े.”. विधायिका के ट्वीट पर चंदौली पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है, जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी.

विधायिका साधना सिंह के ट्वीट को आप भी पढ़ें, लिंक पर क्लिक कर के : https://twitter.com/mlasadhanasingh/status/1248639897621028864

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News