चहनिया : चहनियाँ ब्लाक के तीन गाँवों व चकिया ब्लाक के एक गाँव में कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने उक्त सभी गाँवों के सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया. पिछले दिनों इन चारों गावों का निरीक्षण अधिकारीयों द्वारा किया गया था. निरीक्षण में गाँव में चहुओर गन्दगी पायी गयी थी, जिस पर डीपीआरओ द्वारा या कारवाई की गयी है. सूत्रों की मानें तो इन सफाईकर्मियों को निलंबित न करने के लिए जन प्रतिनिधियों की तरफ से अधिकारीयों पर दबाव भी बनाया गया था.
इन सफाई कर्मियों का हुआ निलंबन
चहनियाँ ब्लाक के कल्यानपुर कलां व कल्यानपुर खुर्द गाँव का डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बुधवार को निरीक्षण किया था, इस दौरान उक्त गाँव में तैनात सफाई कर्मी गौरव बहिन व नीलम कुमारी अनुपस्थित मिली थी. इसके हसनपुर गाँव में स्थलीय निरीक्षण करने पर वहां पर तैनात सफाई कर्मी दुर्गा देवी भी अनुपस्थित मिली. इसके अलावा चकिया विकास खंड के डूही ग्राम पंचायत के बोदरा खुर्द की सफाई कर्मी हेमलता के एक माह से अनुपस्थित होने की शिकायत डीपीआरओ को मिली थी.
विदित हो कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए गाँवों में नियमित साफ़ सफाई का निर्देश दिया गया है इसके बावजूद सफाई कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं. निलंबन के दौरान सभी चारों महिला सफाई कर्मियों को सम्बंधित विकास खण्डों से अटैच कर दिया है.