चंदौली : कोरोना वायरस के कारण उपजे त्रासदी के दौरान जनपद का कोई व्यक्ति भूखा न रह पाए, इसको लेकर जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील नजर आ रहा है. जनपद के ऐसे गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति जिनके पास भोजन की उपलब्धता न हो उसके लिए जिला प्रशासन ने जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों, नगर पंचायतों (सैयदराजा, चकिया, चंदौली) व दीन दयाल नगर , नगर पालिका में कम्युनिटी किचेन के व्यवस्था की है जहाँ पर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए भोजन की व्यवस्था है.
जिले में 9 सरकारी कम्युनिटी किचेन संचालित हैं
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मौजूदा समय में जिले में कुल 9 सरकारी कम्युनिटी किचेन संचालित हैं वहीँ 13 स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा व्यापक स्तर पर लंच पैकेट एवम खाद्य सामग्री का वितरण जरुरतमंदों में किया जा रहा है. अब तक जनपद में कुल 37,887 लंच पैकेट जिला प्रशासन एवम स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा वितरित किया जा चूका है. भोजन सामग्री हेतु जनपद के कण्ट्रोल रूम नंबर 05412 262557 या 05412 262100 पर 24 घंटे सम्पर्क किया जा सकता है.