चंदौली सदर : जनपद में गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार हो गयी है और कटाई के करीब है. इस दौरान अक्सर तार टूटने या चिंगारी निकलने से काफी फसल आग की भेंट चढ़ जाती है, इसी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन की मांग पर बिजली विभाग अब नए रोस्टर से बिजली आपूर्ति करेगा. विद्युत् उपकेंद्रों द्वारा जारी यह नए रोस्टर के मुताबिक, यह बिजली कटौती गेहूं की पूरी फसल कट जाने तक लागू रहेगा.
कहीं सुबह 10 से शाम 5 बजे तो कहीं शाम 6 बजे तक होगी कटौती
पकी हुई गेहूं की फसल को आग से बचाने के लिए बरहनी विकास खंड के अमड़ा विद्युत् उपकेन्द्र, चकिया ग्रामीण विद्युत् उपकेन्द्र, नौगढ़ उपकेन्द्र सहित जनपद के कई अन्य उपकेंद्रों द्वारा जारी नये रोस्टर के मुताबिक अब दिन में 10 बजे से 5 बजे तथा किसी – किसी उपकेंद्रों पर शाम 6 बजे तक बिजली कटौती होगी. वैसे तो हर वर्ष 1 अप्रैल से ही रोस्टर में बदलाव कर दिया जाता था परन्तु इस वर्ष गेहूं थोडा देर से पकने के कारण 6 दिन बाद रोस्टर में बदलाव किया.