चंदौली : जनपद के ग्राम पंचायत सुढ़ना, ब्लाक बरहनी, ग्राम पंचायत मसौनी , ब्लाक शहाबगंज , ग्राम पंचायत कुसुम्ही , ब्लाक धानापुर व ग्राम पंचायत भटरौल, ब्लाक शहाबगंज में खाद्यान वितरण में अनियमितता पाए जाने पर इन ग्राम पंचायतों के कोटेदारों पर कारवाई की गयी है. कारवाई के तहत जहाँ तीन कोटेदारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गयी है वहीँ एक कोटेदार का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा की गयी इस कारवाई से पुरे जनपद के कोटेदारों में हड़कंप मच गया है.
इन कोटेदारों पर हुई कारवाई
खाद्यान वितरण के अनियमितता पर जिन कोटेदारों पर करवाई की गयी है उनके विवरण निम्नलिखित हैं.
- ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत सुढ़ना, ब्लाक बरहनी
- संजय सिंह ,ग्राम पंचायत मसौनी , ब्लाक शहाबगंज
- रामजी , ग्राम पंचायत कुसुम्ही , ब्लाक धानापुर
- छांगुर मौर्य , ग्राम पंचायत भटरौल, ब्लाक शहाबगंज
अनियमितता पर प्रथम तीन कोटेदारों पर एफ आई आर कराई गयी है वहीँ छांगुर मौर्य का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 3,46,826 राशन कार्डों में से 99,883 कार्डों पर निःशुल्क खाद्यान वितरण तथा 1,70,182 पात्र गृहस्थी कार्डों पर वितरण किया जा चूका है. इस प्रकार कुल 2,70,065 राशन कार्डों पर वितरण किया जा चूका है. शेष बचे कार्ड धारकों से अपना राशन प्राप्त करने को कहा गया है.
[…] […]