सदर : चंदौली पुलिस ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि आप सभी गंभीरता पूर्वक लॉक डाउन का पालन करें व पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों , नियमों व कानून का पूर्णतः पालन करें. इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान ही मुस्लिम बंधुओं के शब्-ए-बारात पर्व को देखते हुए चंदौली पुलिस ने जनपद के मुस्लिम बंधुओं से अपील की है कि सभी मुस्लिम बन्धु अपने घर में ही पर्व मनाये एवम इबादत करें. किसी भी स्थिति में मस्जिदों , मजारों एवम कब्रिस्तानों पर न जाएँ.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सुचना या अफवाह फ़ैलाने पर होगा मुकदमा
चंदौली पुलिस ने सभी जनपदवासियों से सावधानी पूर्वक रहने की अपील की. इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान किसी भी गलत सुचना या अफवाह को न फॉरवर्ड करने को कहा. चंदौली पुलिस ने कहा कि यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अफवाह या गलत सुचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करता है तो ऐसा करने वाले के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी. चंदौली पुलिस ने सभी से सतर्क रहें जागरूक रहे एवम सुरक्षित रहने की अपील की.