Sunday, October 27, 2024
HomeChandauli Newsआज रात 9 बजे मोमबत्ती जलाते समय हाथों में न लगा हो...

आज रात 9 बजे मोमबत्ती जलाते समय हाथों में न लगा हो सैनटाइजर

चंदौली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश भर में 9 बजे से लेकर 9 बजकर 9 मिनट तक लाइट्स जलाई जायेंगी. विदित हो कि प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार, देश भर में नागरिक मोबाइल टोर्च, दीपक व मोमबत्ती जलाएंगे. इस बार दीपक व मोमबत्ती जलाते समय आप को यह बात ध्यान में रखन होगा जरुरी.

सैनटाइजर लगे हाथों से न जलाएं मोमबत्ती या दीपक

परन्तु मोमबत्ती या दीपक जलाते समय एक बात जो ध्यान रखना बेहद जरुरी है वो यह है कि मोमबत्ती या दीपक जलाते समय आप अपने हाथों में सैनटाइजर बिल्कुल न लगाए , इसके अलावा यदि कुछ समय पूर्व भी आपने सैनटाइजर लगाया हो तो मोमबत्ती या दीपक जलाने से पूर्व हाथ को अच्छी तरह से धो लें. क्योंकि आज कल कोरोना की रोकथाम के लिए अल्कोहल युक्त सैनटाइजर बेहद ज्वलनशील होता है और आपके हाथों में मोमबत्ती जलाते समय आग पकड़ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News