चंदौली सदर : कोरोना वायरस की त्रासदी के दौरान, सोशल मीडिया, विशेषकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर आये दिन फेक संदेशों को बाढ़ सी आ जा रही है और कभी – कभी फेक मेसेज को फॉरवर्ड कर देने से आम जन के ऊपर पुलिस कार्यवाही तक हो जा रही है. जिससे आमजन के मन में तरह – तरह के सवाल उठ रहे हैं जो लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. इस पर नकेल कसना प्रशासन के लिए भी अभी तक लोहे की चने चबाने जैसा दुष्कर हो रहा था. तमाम कोशिशों के बावजूद फेक मेसेज फॉरवर्ड होते ही रहते थे.
फेक मेसेज को ऐसे करें वेरीफाई
भारत सरकार ने फेक मेसेज के कारण उत्पन्न होने वाले अराजकता की गंभीरता को समझते हुए एक नयी पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत अब आप खुद से चेक कर सकते हैं कि आपके मोबाइल पर आया हुआ मेसेज फेक है या नहीं ! अब आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक news और मेसेज चेक करने के लिए whatsapp नंबर 8799711259 या pibfactcheck@gmail.com पर ईमेल भेज कर मेसेज की सत्यता जांच सकते हैं. इसके अलावा आप facebook page https://www.facebook.com/pibfactcheck/ पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.