धीना : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किये गये लॉक डाउन के दौरान जहाँ चंदौली पुलिस मनबढ़ युवकों को पीट रही है वहीँ चंदौली पुलिस कई राहगीरों की मदद में मानवता की एक मिशाल तक कायम कर दे रही है. आज कुछ ऐसा ही वाकया धीना थाना क्षेत्र में देखने को मिला जब लॉक डाउन के दौरान हरियाणा से बाइक से चले तीन युवकों को चंदौली पुलिस ने पहले मीठा व पानी पिलाया फिर उसके बाद लड़कों की दशा देख कर इंस्पेक्टर स्वामी नाथ प्रसाद ने तीनों युवकों को अपने टिफ़िन का खाना खिलाया.
बाइक पर ट्रिपल सवारी देख पुलिस ने रोका
लॉक डाउन के दौरान आज दोपहर धीना थाना क्षेत्र में पुलिस लॉक डाउन का पालन करा रही थी. इसी दौरान बाइक से तीन युवक आते दिखे. जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों को रोक कर बाइक से जाने का कारण पूछा. जिसके बाद तीनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वो हरियाणा में काम करते थे. लॉक डाउन से कंपनी बंद हो गयी, कंपनी बंद होने के बाद हम सभी 29 मार्च को हरियाणा से निकले थे. आज चौथे दिन हम यहाँ पहुंचे हैं और अभी हमे बलिया जनपद जाना है.
जिस पर मौके पर मौजूद धीना थानाध्यक्ष राजेश कुमार व कमालपुर चौकी प्रभारी कपिलदेव यादव ने युवकों को मीठा व पानी पिलाया. वहीँ मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर स्वामी नाथ प्रसाद अपना टिफ़िन खाने जा रहे थे परन्तु तीनों लडकों की दशा देख कर उन्हें अपना टिफ़िन दे दिया.