सैयदराजा : सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी अंतर्गत जमालपुर गाँव निवासी मृत्युंजय मौर्य पर कोरोना को लेकर भ्रामक अफवाह फ़ैलाने पर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जूट गयी है. पुलिस का कहना है इन दिनों कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम भ्रामक सन्देश फैलाये जा रहे हैं जो आम जन मानस में डर का माहौल बना रहे हैं इसलिए जो भी व्यक्ति कोरोना को लेकर अफवाह फैलाएगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
क्या था मामला ?
विदित हो कि पिछले दिनों उरगांव निवासी एक युवक दुबई से आया हुआ था. जिसकी तबियत अचानक ख़राब होने पर उसे जांच के लिए भेजा गया था. इस दौरान मृत्युंजय मौर्य ने उक्त युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह उड़ाई थी, जबकि जांचोपरांत उक्त युवक की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिस पर पुलिस जमालपुर निवासी मृत्युंजय मौर्य पर यह कार्यवाही की है. पुलिस का कहना है कि अफवाहों से बचे रहें और सावधान रहें .