धानापुर : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जे पी रावत की पुत्री प्रतीक्षा रावत ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर परिजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बताया जा रहा है कि प्रतीक्षा रावत धानापुर क्षेत्र की पहली महिला एमबीबीएस डॉक्टर बनी हैं. प्रतीक्षा रावत, शिक्षक जे पी रावत की तीसरी पुत्री हैं और इन्होने अपनी प्रारंभिक परीक्षा क़स्बा स्थित स्कालर्स पब्लिक स्कूल से की वहीँ इंटरमीडिएट सेंट्रल हिन्दू स्कूल वाराणसी से 2013 में उत्तीर्ण की. बेटी के डॉक्टर बनने से परिजनों सहित क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज से पास की एमबीबीएस
2013 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, प्रतीक्षा ने एक वर्ष पीएमटी की तैयारी की, जिसके उपरांत उनका चयन तमिलनायडू स्थित तंजौर मेडिकल कॉलेज में एम्बीबीएस हेतु हुआ लेकिन किन्ही कारणों से उन्होंने प्रवेश नहीं लिया. तत्पश्चात एक वर्ष और तैयारी करने के उपरांत वर्ष 2015 में प्रतीक्षा का चयन कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज में एमबीबीएस हेतु हुआ. डॉक्टर बनने पर प्रफ्फुलित प्रतीक्षा ने कहा कि मैं डॉक्टर बन कर हमेशा से देश की सेवा करना चाहती थी और आज अंततः बन कर बेहद ख़ुशी हो रही है. मैं डॉक्टर के तौर पर कभी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटूंगी.